Top Ki Flop: चारों सितारे शूटिंग पर नहीं करते थे एक-दूसरे से बात, फिल्म हुई फ्लॉप, आज लोग मानते हैं क्लास
Raj Kumar Santoshi Film: अंदाज अपना अपना ऐसी फिल्म है, जिसका नाम सुनते ही अनेक सिने-प्रेमियों के होठों पर मुस्कान आ जाती है. लेकिन फिल्म बनाते वक्त इसमें काम कर रहे चारों सितारों की एक-दूसरे से बोलचाल बंद थी. कहीं ईगो था, कहीं झगड़े थे. अंदाज अपना अपना को 1994 में बिना किसी प्रमोशन के रिलीज किया गया. नतीजा यह कि फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई. Andaz Apna Apna: बड़े सितारों को लेकर फिल्में बनाना किसी प्रोड्यूसर-डायरेक्टर के लिए आसान नहीं होता. सितारे भले ही चाहते हैं कि बड़े निर्देशकों के साथ काम करें, लेकिन वह खुद को सुधारना नहीं चाहते और अंततः फिल्म बनाना एक मुश्किल काम हो जाता है. ऐसा ही कुछ निर्देशक राजकुमार संतोषी के साथ 1990 के शुरुआती वर्षों में हुआ. दो सीरियस फिल्मों घायल (1990) और दामिनी (1993) के बाद उन्होंने आमिर खान, सलमान खान, करिश्मा कपूर और रवीना टंडन को लेकर अंदाज अपना अपना बनानी तो शुरु की, लेकिन इसे बनाने-रिलीज करने में तीन साल गए. मार्च 1991 में जिस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई, वह अप्रैल 1993 में पूरी हुई. 1991 में फिल्म का मुहूर्त क्रिकेट के गॉड कहलाने वा...